पुलिस ने शुरू की बीस बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की मुहिम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें अभियान के तहत पौड़ी पुलिस ने आर्थिक रूप से कमजोर व शिक्षा से वंचित 20 बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने की मुहिम शुरू की है। जल्द ही इन बच्चों का दाखिल स्कूलों में कराया जाएगा।
पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 20 ऐसे बच्चों को चिह्नित किया है जो कई कारणों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और शिक्षा से भी वंचित हैं। ये बच्चे अधिकतर पौड़ी के कोटद्वार और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पुलिस ने चिह्नित किए हैं। अफसरों के मुताबकि ये वे बच्चे है जिनके परिजन एक जगह न रहकर घूम-घूमकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। ऐसे में बच्चे भी उन्हीं के साथ घूमते रहते है और स्कूलों में उनका दाखिला नहीं हो पाता है। बताया कि अब इन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्कूलों में दाखिला दिलवाया जाएगा ताकि वे शिक्षा से वंचित न रहे और अन्य बच्चों की भांति मुख्य धारा में जुड़ सके। जिले की पुलिस लगातार अभियान चलाकर बाल भिक्षावृत्ति एवं मानव तस्करी के प्रति आम जनमानस को जागरूक कर रही है।