सचिवालय कूच कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
देहरादून। राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय कूच कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सचिवालय से पहले ही बैरकेडिंग लगाकर रोका। इससे खफा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सड़क धरने पर बैठ गए। सीएम को ज्ञापन भेजकर चेताया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 20 फरवरी से प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार शुरू करेंगे। गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेड ग्राउंड में एकत्र हुई। यहां से सचिवालय कूच शुरू किया। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सचिवालय के पास पहुंचे, जहां पुलिस ने पहले से ही बैरेकेडिंग लगा रखे थे। कार्यकर्ताओं को यहां से आगे नहीं जाने दिया गया, जिससे खफा कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शोषण कर रही है। उनसे निर्वाचन समेत कई कार्य लिए जा रहे हैं, लेकिन मानेदय बहुत कम दिया जा रहा है। कार्यकर्ता कई बार राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाय और कुछ नहीं मिल पा रहा है। धरने की सूचना पर सीएम के ओएसडी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लिया, इसके बाद धरना समाप्त हुआ। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री, महामंत्री ममता बादल, रीना सैनी, रूबी त्यागी, तनु, नीलम, गीता चौहान, मधु पुंडीर, भागीरथी भट्ट, सब्बा प्रवीण, अंजू पाल, सारीक शर्मा, सोनिका गुप्ता, शहनाज, सुनीता राणा, पुष्पा सजवान, जली सैनी, शीला भट्ट, सिमरन, गीता चौहान, सविता चौधरी समेत विभिन्न विकासखंडों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं।