हरी विकास मंत्री के आवास को घेरने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका
देहरादून। दून में बस्तियों के नियमितिकरण की मांग को लेकर गुरुवार को शहरी विकास मंत्री के आवास को घेरने जा रहे विभिन्न राजनीतिक और जन संगठनों के लोगों को पुलिस ने यमुना कॉलोनी गेट पर रोका। इससे खफा लोगों ने सरकार के प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मंत्री के पीआरओ को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि जल्द बस्तियों का नियमितिकरण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।सीआईटीयू, एटक, इंटक, सीपीएम, सपा, बसपा, किसान सभा, एसएफआई से जुड़े लोग जुलूस के रूप में यमुना कॉलोनी पहुंचे। पुलिस ने इससे पहले ही यमुना कॉलोनी का गेट बंद कर दिया था। आक्रोशित लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कहा कि सरकार कई बार बस्तियों के नियमितिकरण को लेकर आश्वासन दे चुकी है। इसके लिए दो अध्यादेश भी लाया गया, लेकिन अब तक बस्तियां नियमिति नहीं की गई। अब एनजीटी के आदेश का हवाला देकर बस्तियों को उजाड़ा जा रहा है, जिससे बस्ती के लोगों में आक्रोश है। जीवन भर की कमाई लगाने के बाद लोग बेघर हो जा रहे हैं। चेताया कि बस्ती के लोगों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में शंकर गोपाल, लेखराज, राजेंद्र पुरोहित, अनंत आकाश, अनिल कुमार, गंगाधर नौटियाल, हेमा वोरा, नितिन मलेठा, हिमांशु चौहान, हरबीर कुशवाह, एसएस रजवार, राम सिंह भंडारी, रविंद्र नौडियाल, विनोद बडोनी, विजय भट्ट, शैलेंद्र परमार, हरीश कुमार, गुरू प्रसाद पेटवाल, रेखा आदि मौजूद रहे।