नशे पर पुलिस की सख्त, गांजे के साथ एक गिरफ्तार
चार लाख रुपये की बताई जा रही पकड़ी गई गांजे की कीमत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रिखणीखाल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस ने 116.6 किलोग्राम गांजे के साथ नशे के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके अन्य तीन साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गांजे की कीमत पांच लाख रूपये बताई जा रही है।
रिखणीखाल थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि 13 जनवरी की रात को चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को संदिग्ध लगने पर रोका तो मौके से वाहन में बैठे 3 व्यक्ति फरार हो गये। शक होने पर सघन चैकिंग की गयी तो वाहन में पीछे की तरफ पुलिस से बचने के लिये फ्लोर के नीचे वेल्डिंग कर के एक्स्ट्रा फ्लोर केबिन बनाया हुआ था। जिसकी तलाशी ली गयी तो केबिन में 13 प्लास्टिक के बैग मिले जिनमें 116.665 किलोग्राम अवैध गांजा भरा हुआ था। चालक को गिरफ्तार कर थाना रिखणीखाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम राजेश काला निवासी शिब्बूनगर कोटद्वार बताया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसकी सूचना 7060470047 पर तत्काल दें। एसएसपी चौबे ने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।