अल्मोड़ा। पहाड़ की शांत वादियों में अनावश्यक शोर फैलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लमगड़ा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रेशर हॉर्न का उपयोग करते पाए गए दो ट्रक चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, जबकि एक ट्रक को कागजात न होने पर सीज कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नरेश कोहली और पुलिस टीम ने लमगड़ा क्षेत्र में जांच के दौरान दो ट्रकों को रोका, जिनमें प्रेशर हॉर्न का प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों वाहनों से मौके पर ही प्रेशर हॉर्न उतरवाए और चालकों को भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी। जांच के दौरान एक ट्रक चालक आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर संबंधित वाहन को सीज कर दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि पहाड़ी क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।