ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस के ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंगियों पर कार्रवाई में जुटी है। स्वर्गाश्रम और आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से पुलिस इस तरह के तत्वों की धरपकड़ कर उनका चालान कर रही है। अभिया में अभीतक 103 लोगों का चालान किया जा चुका है। शनिवार को पुलिस टीम ने गंगाघाट और तटों के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। इसमें पुलिस को कई पर्यटक नशे में हुड़दंग करते नजर आए। ऐसे पर्यटकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उनका चालान कर जुर्माना वसूला। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि मर्यादा का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। स्वर्गाश्रम से लेकर नीलकंठ मंदिर तक टीम में शामिल पुलिसकर्मी चेकिंग करने में लगे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि 103 हुड़दंगियों का चालान कर अभीतक 28,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। वहीं, उन्होंने पर्यटकों से गंगा और धार्मिक स्थलों की मर्यादा को बनाए रखने की अपील भी की है। टीम में एसआई उत्तम रमोला, हेमकांत, सुरेंद्र सिंह, मनोज रमोला, राहुल, विनोद चमोली, राजबीर सिंह, राजीव कवि शामिल हैं।