ट्रेन लूट में पुलिस टीम ने खंगाले 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे
रुड़की। लक्सर के ट्रेन लूट मामले में जीआरपी और आरपीएफ की टीम अभी तक 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। साथ ही 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। लेकिन लुटेरों में से कुछ की फोटो व वॉइस रिकॉर्डिंग मिलने के बाद भी टीम अभी खास आगे नहीं बढ़ पाई है। इसी 16-17 मई की रात लक्सर रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास बदमाशों ने सिग्नल पर मिट्टी पोतकर पहले चंडीगढ़, गोरखपुर एक्सप्रेस और फिर चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन रुकवाने के बाद लूटपाट की कोशिश की थी। इस दौरान सिग्नल की ट्रैकिंग के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे में चार बदमाशों की सूरत व उसके साथ लगे वॉइस रिकॉर्डर में एक-दो बदमाशों की आवाज भी कैद हुई थी। इसमें लक्सर आरपीएफ ने सिग्नल से छेड़छाड़ और जीआरपी ने लूट की धारा में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। दोनो टीमें आपस में सामंजस्य बनाकर लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। बताया गया है कि टीमें अभी तक 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के साथ ही 100 से अधिक लोगों से इस बाबत पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद भी टीमें अभी लुटेरों के करीब तक नहीं पहुंच पाई है। इस बाबत एसओ जीआरपी संजय शर्मा ने बताया कि मामले की पूरी गहनता से छानबीन हो रही है। कई बिंदुओं पर पुलिस की टीम काम कर रही है। अभी तक लुटेरों की पहचान नहीं हुई है। जल्दी ही शिनाख्त कर कारवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज लगातार खंगाले जा रहे हैं।