पुलिस ने विद्यार्थियों को बताए यातायात नियम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: यातायात पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग व प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में चालीस से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व, यातायात प्रभारी शिव कुमार ने विद्यार्थियों को यातायता नियमों की जानकारी दी। कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यातायात नियमों का पालन हमें चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि, जीवन को सुरक्षित रखने के लिए करना चाहिए। अभियान के दौरान पुलिस ने विद्यार्थियों को गुड समेरिटन के तहत घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में हर्ष, अनिकेत व सचिन रावत ने और पेंटिंग प्रतियोगिता में अजय, आर्यन व लक्की ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। यातायात पुलिस ने अव्वल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।