ऑपरेशन मर्यादा के तहत 7 लोगों पर की पुलिस ने कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नदी किनारे शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 7 व्यक्तियों के विरुद्ध “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत पौड़ी पुलिस ने कार्रवाइ की है। एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि देवभूमि में तीर्थस्थलों व माँ गंगा की मर्यादा के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के आदेशों के क्रम में एवं वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान के अंतर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पौड़ी पुलिस द्वारा थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत खोह नदी व थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पावर हाउस चीला नहर पर “ऑपरेशन मर्यादा” का उल्लंघन करते हुए शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 7 व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। जनपद में उक्त अभियान के तहत कार्यवाही जारी रहेगी।