पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार पुलिस ने भाबर क्षेत्र के अंतर्गत कलालघाटी के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर नशे का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की है।
उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस क्रम में सोमवार को थाना कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कलालघाटी क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए सभी को मर्यादा में रहने की हिदायत दी गई। साथ ही शराब पीकर वाहन चला रहे 06 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज कर दिया गया। वहीं चालकों के डीएल के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।