थराली में पुलिस ने प्लैग मार्च निकाला
चमोली : थराली। सांप्रदायिक सौहाद्र्ध बनाए रखने के लिए एवं किसी प्रकार की उत्तेजक कार्रवाई न हो इसके लिए थराली पुलिस ने गुरुवार को बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। थराली थाने के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक मीटिंग करने का संदेश प्रसारित किया है। जिसमें कुछ सांप्रदायिक सूचनाओं जैसे मैसेज किए गए हैं। त्योहारी सीजन में माहौल खराब ना हो इसे देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बरती है और इसी सतर्कता के अंतर्गत पुलिस द्वारा थराली एवं कुलसारी में फ्लैग मार्च किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की उत्तेजक बातें सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित न करें,यदि कोई भी व्यक्ति या समुदाय इस पकार से पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)