तीन माह बाद पुलिस ने कब्र से निकाला शव
हरिद्वार। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन माह बाद धनपुरा में एक व्यक्ति का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोप है कि मृतक व्यक्ति का बेटी की ससुराल वालों से झगड़ा हुआ था। इसी विवाद में व्यक्ति के सर पर लोहे की रोड मारकर घायल किया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को दफना दिया था। पुलिस ने बताया कि धनपुरा की हिना का निकाह गांव के ही रहने वाले युवक सोकिन पुत्र सुक्का निवासी धनपुरा के साथ हुआ था। कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर हिना के साथ मारपीट और उसका उत्पीड़न करने लगे। मामले में कई बार पंचायत भी बुलाई लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया। हिना ससुराल पक्ष से परेशान होकर अपने मायके आ गई और वही रहने लगी।