पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर पूछी उनकी कुशलक्षेम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धुमाकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र में रहने वाले ऐसे वरिष्ठ नागरिकों जिनके बच्चे व परिवार जन उनके साथ नहीं रहते हैं, को चिन्हित किया है। पुलिस द्वारा ऐसे सभी बुजुर्ग व्यक्तियों के घर पर जाकर उनका हालचाल, कुशल क्षेम की जानकारी ली गई, साथ ही साथ सभी सीनियर सिटीजन को आश्वासन दिलाया गया कि किसी भी समय पुलिस से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं और पुलिस द्वारा हर संभव मदद आपको पहुंचाई जाएगी, जिस पर सभी बुजुर्गों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों पर पौड़ी पुलिस सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को लेकर भी मुस्तैद है। शुक्रवार को धुमाकोट पुलिस ने एकल बुजुर्गों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना। महिला एसआई भावना भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने सिमली, हल्दूखाल, केलधार, लुठिया गांव में बुजुर्गों से मिलकर उनका हालचाल जाना। पुलिस ने बुजुर्गों को अपना मोबाइल नंबर दिया और साथ ही आपातकालीन नंबर 112 पर भी किसी भी समय कॉल करने का सुझाव दिया, ताकि किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को बुला सकें। उन्होंने कहा कि घर में अकेले रह रहे बुजुर्गों के पास पुलिस जाकर उनकी सुरक्षा को लेकर भी पूछ रही है। विशेष ध्यान दे रही है। ताकि वे अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।