चमोली : होटलों में संचालित संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से चमोली पुलिस ने शनिवार को होटलों और लाज में सघन चेकिंग अभियान चलाया। मौके पर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी चेतावनी दी गई। अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार निर्देशन में जनपद के सभी थानाक्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी ने किया। पुलिस ने बताया चैकिंग के दौरान बिना पहचान पत्र के ठहरे व्यक्तियों की जांच, रजिस्टर में एंट्री व रिकॉर्ड का सत्यापन, संदिग्ध कमरों की गहन तलाशी ली गयी। होटल स्टाफ से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। चेकिंग के दौरान कुछ स्थानों पर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी चेतावनी दी गई और भविष्य में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई। (एजेंसी)