पुलिस करेगी शैक्षणिक संस्थानों काऔचक निरीक्षण

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : शैक्षणिक संस्थानों में पौड़ी पुलिस जिला प्रशासन के सहयोग से यूरीन किट के तहत नशे के आदि हो रहे युवाओं को पकड़ने के लिये अभियान चला रही है। पौड़ी पुलिस ने अभियान को जारी रखने के लिये शैक्षणिक संस्थानों से सहमति ली है, जिसके अंतर्गत किसी भी छात्र का यूरीन टेस्ट करने के बाद पता चलेगा कि वह नशा कर रहा है या नहीं। थाना दिवस पर श्रीनगर कोतवाली पहुंचे एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले युवाओं के लगातार नशे में लिप्त होने की सूचनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि अभी तक 90 युवाओं का टेस्ट किया जा चुका है। बताया कि पुलिस की ओर से अब संस्थानों में जाकर औचक निरीक्षण किया जायेगा। बुधवार को श्रीनगर कोतवाली में पहुंचे जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों और स्थानीय जनता ने श्रीनगर क्षेत्र में युवाओं में बढ़ते नशे पर अंकुश लगाने, फुटपाथों पर वाहन पार्क न करने समेत अन्य मुद्दों को सामने रखा। पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहन लाल जैन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी, व्यापार सभा अध्यक्ष श्रीकोट नरेश नौटियाल, पार्षद शुभम प्रभाकर ने युवाओं में बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर रोक लगाने, अवैध तरीके से वाहन पार्किंग पर नियंत्रण रखने, सब्जी के ट्रकों की जांच करने, लाउडस्पीकर की आवाज कम किये जाने और पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की बात कही। एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने जनता की समस्याओं पर सीओ श्रीनगर अनुज कुमार को शहर की कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर कोतवाली श्रीनगर प्रभारी जयपाल नेगी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *