श्रीनगर गढ़वाल : होली त्योहार में होली खेलने के बाद नदी में नहाने जाने वाले युवाओं पर नजर रखने के लिये गढवाल विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत राणा ने श्रीनगर कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। राणा ने बताया कि पूर्व में महाशिवरात्रि पर्व पर अलकनंदा नदी में नहाने गये गढ़वाल विवि का एक छात्र व उसके एक अन्य साथी का डूबने से दु:खद निधन हो गया था। कहा कि पिछले कुछ सालों से अलकनंदा नदी में डूबने की घटना सामने आ रही हैं। उत्साह में कई बार विद्यार्थी नदी में नहाने के लिए आतुर हो जाते हैं और अप्रिय घटना देखने को मिलती हैं। राणा ने होली पर्व पर अलकनंदा नदी के किनारे व आसपास कडी निगरानी रखने की अपील की। मौके पर कोतवाल प्रभारी ने व्यवस्था को चौकस रखने का आश्वासन दिया। (एजेंसी)