गांवों में रात्रि प्रवास करेगी पुलिस
चमोली : चमोली जिले में पुलिस ने अभिनव पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सौहार्द और जागरूकता और जनता तथा पुलिस के बीच संबंध और संवाद बनाने के लिए रात्रि प्रवास का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू किया है। कार्य क्रम के अनुसार जिले के हर थानाध्यक्ष को अपने थानाक्षेत्र के एक गांव में रात्रि प्रवास करना होगा। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया इस पहल का उद्देश्य स्थानीय जनता तक पुलिस की सेवाओं को पहुंचाना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। साथ ही और विभिन्न समुदायों के बीच सौहार्द को स्थापित करना भी प्राथमिकता है। पुलिस जब गांवों में रात्रि प्रवास करेगी तो ग्रामीण अपनी समस्याओं और चिंताओं को सीधे पुलिस के सामने रख सकेगी। इस पहल को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। थानाध्यक्ष गांववासियों से मिलेंगे, उनकी शिकायतें सुनेंगे और उन्हें विभिन्न मुद्दों पर जानकारी प्रदान करेंगे। (एजेंसी)