श्रीनगर गढ़वाल : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. तरुण मंडल ने कहा कि इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों की नीतियां जनविरोधी हैं। उन्होंने कहा कि वामपंथी दलों को वर्तमान समय में एक साथ मिलकर वामपंथ का झंडा बुलंद करना चाहिए था, लेकिन वह इंडिया गठबंधन का साथ दे रहे हैं। कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन हो या कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन दोनों ही सत्ता की चाह में जनता के मुद्दों को गायब कर रहे हैं।
सोमवार को श्रीनगर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसयूसीआई के पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद डॉ. तरुण मंडल ने कहा कि एसयूसीआई ही एक मात्र ऐसी वामपंथी पार्टी है जो इंडिया गठबंधन से अलग चुनाव लड़ रही है। कहा वामपंथी पार्टियों का काम जन चेतना को जगाना है, न की सत्ता को पाना है। लेकिन वर्तमान समय में सारी वामपंथी पार्टियां वामपंथ का झंडा बुलंद करने के बजाय इंडिया गठबंधन का साथ दे रही हैं। कहा उत्तराखंड में एक मात्र वामपंथी पार्टी से पांच सीटों में से एक गढ़वाल लोस सीट पर रेशमा पंवार चुनाव लड़ रही है। (एजेंसी)