पुलिया निर्माण कार्य रोकने वालों पर हो कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बालासौड़ के लोगों ने सूर्यनगर-बालासौड़ पुलिया के निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा कि जनता के हित को देखते हुए जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कार्य किया जाना चाहिए।
मंगलवार को बालासौड़ क्षेत्र के लोगों ने तहसील परिसर में पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बलासौड़ की पार्षद नीरुबाला खंतवाल, नगर निगम के नामित पार्षद गजेंद्र मोहन धस्माना ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने पनियाली गदेरे से सूर्यनगर व बलासौड को जोड़ने के लिए पुलिया निर्माण को स्वीकृति दी थी। लोकनिर्माण विभाग की ओर से पुलिस निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन वर्तमान में सूर्यनगर के कई व्यक्ति इस पुलिया निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं। कहा कि यदि गदेरे पर पुलिया का निर्माण होता है तो इसका लाभ बालासौड-हरसिंहपुर की सैकड़ों जनता को मिलेगा। बालसौड़ वासियों ने जनता के हित को देखते हुए जल्द पुलिया निर्माण करवाने की मांग की है।