आज पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : रविवार को जिले भर में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिले भर में 66 हजार 3 सौ 32 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। सभी अस्पतालों के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी।
सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो दवा को पर्याप्त मात्रा में विभिन्न केंद्रों पर समय से रखवा दिया गया है। कहा कि सभी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत बच्चें कवर हो, इसके लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है। बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 1 लाख 64 हजार 3 सौ 10 घरों का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत 531 बूथ, 19 ट्रांजिंट बूथ, 26 मोबाइल बूथ, 1627 घर-घर भ्रमण के लिए टीमे बनाई गई है। बताया कि 11 से 16 दिसंबर तक डोर-टू-डोर अभियान चलाते हुए छूटे हुए बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी।