28 मई को 62506 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, पंचायतीराज विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि पोलियो उन्मूलन हेतु सहयोग करते हुये सभी लोग अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को अगामी 28 मई को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 28 मई 2023 को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर बताया कि उत्तराखण्ड में केवल जनपद पौड़ी में 28 मई 2023 को पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जायेगा। अभियान में जनपद के 0 से 05 वर्ष के 62506 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। कहा कि जनपद में 815 स्थायी बूथ 26 ट्रांजिट बूथ के साथ ही 24 मोेबाइल टीमें बनायी गयी हैं। पल्स पोलियों अभियान को लेकर ब्लाक स्तरीय प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण करवाने के निर्देश दिये गये हैं। कहा कि 28 मई को पोलियो की खुराक पीने से वंचित रहने वाले बच्चों को 29 व 30 मई को विभिन्न टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी तथा लक्ष्मणझूला व कोटद्वार में पोलियो अभियान 1 सप्ताह तक चलाया जायेगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, परिवहन अधिकारी विजय रावत, डॉ. हरेन्द्र, डॉ. अमित मेहरा, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी सुशील कुमार, नेहरु युवा केन्द्र से अजय कुमार सहित जनपद के समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी व ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक उपस्थित रहे।