815 पोलियो बूथ पर पिलाई गई पोलियो की बूंद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप-राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के तहत रविवार को जिले में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गई। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि पोलियों उन्मुलन के तहत जिले में रविवार को 815 पोलियो बूथ, 26 ट्रांजिट बूथ तथा 24 मोबाइल टीमों के माध्यम से बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। बताया कि पोलियो खुराक से वंचित रह गए बच्चों को 19 व 20 सितंबर को स्वास्थ्य कर्मियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्तो द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बताया कि दुगड्डा, यमकेश्वर व कोटद्वार में पोलियो अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा।