लोहाघाट के हर बूथ में पोलियो ड्राप पिलाई गई
चम्पावत। लोहाघाट और बाराकोट में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने बूथ लेबल पर शून्य से पांच साल के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई। पुराने महिला चिकित्सालय में उपजिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक ड. जुनैद कमर ने पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। ड. जुनैद ने बताया कि पहले दिन लोहाघाट के 54 बूथ में शून्य से पांच साल के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। जिसमें 108 टीम लगी हुई हैं। इस मौके पर उमेश जोशी, राकेश पंत, एलडी जोशी, संतोष चंद, सरस्वती पुनेठा आदि मौजूद रहीं।