पोलिंग पार्टियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
बागेश्वर । लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने हरी झंडी दिखाकर मतदान कर्मियों को रवाना किया। चुनाव को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराने के संकल्प को लेकर पोलिंग पार्टियां अपने अपने बूथ को रवाना हो गए हैं। बीडी पांडेय र्केपस में सुबह से ही पोलिंग पार्टियां पहुंचने शुरू हो गए। यहां बागेश्वर व कपकोट विधानसभा के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। इन काउंटरों से कर्मचारियों ने ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनव प्रपत्र लिए। उनकी गिनती के बाद रवाना होने के लिए तैयार हुए। इसके बाद जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी पाल ने उन्हें हरी झंडी देकर रवाना किया। सभी से चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देशा दिए। मतदान केंद्र में पहुंचने के बाद इसकी जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को हर हाल में लें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विधानसभा कपकोट की 189 और बागेश्वर की 192 कुल 381 मतदान पार्टिया रवाना हुए। इससे पहले राजनैतिक दलों की मौजूद्गी में एआरओ कपकोट अनुराग आर्य, एआरओ बागेश्वर मोनिका की मौजूद्गी में खुला स्ट्रांग रूम खोला गया।