मतदान कराने बर्फबारी वाले इलाकों में पहुंचे मतदान कर्मी
चमोली। सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पुलिस कर्मी मतदान कराने के लिए बर्फबारी वाले इलाकों में पहुंच गए हैं। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सैल्यूट किया ही जाना चाहिये। ऐसी शानदार तस्वीरें और अवसर चुनाव के मौजूदा वक्त में देखने को मिली हैं।
चमोली पुलिस और 34 पोलिंग पार्टियां जिनमें कर्मचारी, शिक्षक शामिल हैं। बर्फ से भरे मतदान केंद्रों पर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद शनिवार को ही पहुंच गये। कुछ पार्टियों को 12 से 14 किमी पैदल चलना पड़ा। मतदान कर्मी बिस्तर, ईवीएम , बीपीपैड, सुरक्षा असलाह लिये पुलिस कर्मी इन बर्फीले मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। बर्फीले एवं दुर्गम रास्तों से होकर मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं। चमोली में 107 बर्फ से प्रभावित मतदान केन्द्र हैं। सोमवार को भी 534 पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हुयीं। विपरीत परिस्थितियों , बर्फीले और दुर्गम रास्तों से गुजर कर दूरस्थ मतदाध केन्द्रों सहित सभी मतदान केन्द्रों पर शान्ति पूर्ण मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मियों , पुलिस समेत सभी सुरक्षा बलों की कर्तव्य निष्ठता की सराहना करते हुये जिला अधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा जिम्मेदारियों का यह निर्वहन प्रशंसनीय है ।