हल्द्वानी(। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शनिवार को जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान स्थानीय जनता को ओजोन परत की महत्ता के बारे में बताया। रेलवे स्टेशन, डिग्री कॉलेजों, नैनीताल रोड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर भी सूचना सामग्री बांटकर लोगों को जागरूक किया गया। यहां पोस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि ओजोन परत की सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण जन-भागीदारी से ही संभव है।