चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में दिखा प्रदूषण का कहर
-मैच को दूसरे स्टेडियम में करना पड़ा शिफ्ट
नईदिल्ली, चैपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. टूर्नामेंट फरवरी और मार्च के बीच होगी, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान में प्रदूषण का कहर देखने को मिला. खतरनाक प्रदूषण के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कुछ मैच दूसरे स्टेडियम में शिफ्ट कराने पड़े. मुल्तान का एयर क्वालिटी इंडेक्स 2000 से ऊपर दर्ज किया गया, जो वाकई चिंता करने की बात है.
हाल ही में जारी हुई दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पाकिस्तान का लाहौर अव्वल नंबर पर था. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में प्रदूषण का ज्यादा कहर दिख रहा है. पंजाब प्रांत के कुछ शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 2000 से ऊपर चला गया है, जो किसी के लिए भी बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स को मद्दे नजर रखते हुए कायदे आजम ट्रॉफी (रणजी ट्रॉफी के जैसी पाकिस्तान की लीग) के मुकाबलों को पंजाब प्रांत के बाहर शिफ्ट कर दिया गया है. ग्रुप सी के चौथे राउंड के मैचों को तीन अलग-अलग स्थानों- हरिपुर, स्वाबी और मीरपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कराची रीजन ब्लूज और डेरा मुराद जमाली के बीच मुकाबला मीरपुर में खेला जाएगा. सियालकोट रीजन और लाहौर रीजन के बीच मैच स्वाबी में होगा. आखिर में, क्वेटा रीजन और फाटा रीजन के बीच मैच हरिपुर में खेला जाएगा.
इसके अलावा मुल्तान और शेखपुरा के बाकी मैचों को भी दूसरी जगहों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. पाकिस्तान के अंदर बीते कुछ महीनों में वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि देखी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ पंजाब में 8 से 17 नवंबर तक 10 जिले बंद कर दिए गए हैं.
वायू प्रदूणष के चलते पाकिस्तान की खराब स्थिति चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चिंता बढ़ा रही है. हालांकि अभी टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. इसके अलावा अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं.