पॉलिथीन नष्ट कर स्वयंसेवियों ने दिया गंदगी भारत छोड़ों का संदेश निबन्ध प्रतियोगिता में मधुलिका ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर चलाए जा रहे हैं ‘गंदगी मुक्त भारत अभियान’ के तहत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने पॉलिथीन एकत्रित एवं वृक्षारोपण कर ‘गंदगी भारत छोड़ो’ अभियान का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 12वीं की छात्रा मधुलिका ने प्रथम, नितेश पंत ने द्वितीय, ज्योति राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, जला समन्वयक परितोष रावत, प्रधानाचार्य लोकेंद्र अण्थ्वाल, कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार, हिमांशु द्विवेदी व अनिल भटनागर ने विद्यालय परिसर में फलदार पौधे का रोपण कर किया। विद्यालय के एनएसएस स्वयं सेवकों ने विद्यालय के संपर्क मार्गों पर बिखरी पॉलिथीन व अन्य अपशिष्ट कचरे को एकत्रित कर नष्ट किया। कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर ‘गंदगी भारत छोड़ो सप्ताह’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री अनिल कोटनाला राकेश चमोली हरीश नौटियाल पूजा बड़ोनी संगीता रावत आदि उपस्थित रहे।