मुनस्यारी। सीमांत तहसील मुनस्यारी के मल्ला जौहार क्षेत्र में स्थित पोंटिंग ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट जाने से पास के बुग्याल में चर रही 150 बकरियां जिंदा
दफन हो गई। पशुपालकों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी। प्रशासन ने राजस्व और पशुपालन विभाग की टीम मौके को भेज दी है।
मिली जानकारी के अनुसार साईपोलू गांव के हरीश सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह, बहादुर सिंह, लक्ष्मण सिंह की 150 से अधिक बकरियां पोंटिंग ग्लेशियर के पास
स्थित बुग्याल में चर रही थी। देर सायं अचानक ग्लेशियर टूट जाने से बुग्याल में चर रही सभी बकरियां जिंदा दफन हो गई।
पशुपालकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना साईपोलू पहुंचकर फोन से तहसील प्रशासन को दी। तहसील प्रशासन ने मौका मुआयना
करने के लिए राजस्व और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर भेज दी है। टीम के देर सायं ग्लेशियर तक पहुंचने की उम्मीद है।
एसडीएम, मुनस्यारी एके शुक्ला ने बताया कि पोंटिंग ग्लेशियर टूटने से बकरियों के दबने की सूचना पशुपालकों ने दी है। राजस्व और पशुपालन विभाग की टीम
मौके पर भेजी गई है। टीम के वापस लौटने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।