बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री, निर्देशक और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने अपने पहले पॉडकास्ट शो का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम द पूजा भट्ट शो है। इस शो को आईहार्टपॉडकास्ट और मैमथ मीडिया एशिया के सहयोग से तैयार किया जा रहा है। पूजा का पॉडकास्ट शो द पूजा भट्ट शो इस साल सितंबर के आखिरी सप्ताह से आईहार्टपॉडकास्ट नामक इंटरनेट रेडियो प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा, जिसमें हर हफ्ते एक नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा।
पूजा इस शो के माध्यम से पॉडकास्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रख रही हैं। इस शो में वह न सिर्फ अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के अनुभवों और उतार-चढ़ाव को साझा करेंगी, बल्कि मनोरंजन जगत से जुड़ी कई अनसुनी और दिलचस्प कहानियों को भी दर्शकों के सामने लाने वाली हैं। बता दें कि पूजा ने 1989 में आई फिल्म डैडी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसका निर्देशन उनके पिता महेश भट्ट ने किया था।
भट्ट ने कहा, मैं आईहार्टमीडिया के साथ साझेदारी कर द पूजा भट्ट शो लॉन्च करने को लेकर बहुत खुश हूं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रेरणादायक कहानियां हैं। मैं इस शो के जरिए उन लोगों पर प्रकाश डालना चाहती हूं जो हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। अभिनेताओं से लेकर निर्देशकों तक, संगीतकारों से लेकर निर्माताओं और स्टाइलिस्टों तक…मैं अपनी जर्नी के उतार-चढ़ाव और लोगों की कहानियों को साझा करने को इच्छुक हूं, ये वो लोग हैं जिन्होंने मुझे प्रेरित किया।
भारतीय फिल्म, संगीत और संस्कृति का असर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। पूजा जी का कई सालों का अनुभव बॉलीवुड के फैंस और उन लोगों के लिए उपहार है जो भारतीय सिनेमा और रचनात्मक संस्कृति के बारे में अधिक जानना चाहते हैं। हम इस रोमांचक कार्यक्रम के लिए पूजा के साथ पार्टनरशिप करके बहुत खुश हैं।
आईहार्टमीडिया और मैमथ मीडिया एशिया ने मिलकर द पूजा भट्ट शो लॉन्च किया है, जो कि दोनों का पहला पॉडकास्ट होगा।
पूजा भट्ट द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो सितंबर के आखिरी हफ्ते से प्रसारित किया जाएगा।
दावा है कि शो में निर्देशकों और सुपरस्टार्स से लेकर बैकग्राउंड डांसर और स्पॉट बॉय तक सब कुछ कवर किया जाएगा।