चंबा के ग्रामीणों को पूजित अक्षत बांटे
नई टिहरी।)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा के मां सुरकंडा के सकलाना खंड में पहुंचने पर चंबा ब्लक के हटवाल गांव और मठियाण गांव में नागराजा मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद राम भक्तों ने घर घर जाकर पूजित अक्षत और राम मंदिर के चित्र को ग्रामीणों को भेंट किया। खंड संपर्क व ग्राम संयोजक अनिल हटवाल ने बताया 1 जनवरी से आगामी 15 जनवरी तक क्षेत्र में पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम चलेगा। 22 जनवरी को राम मंदिर में श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, उन्होंने लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों में 5 दीपक जलाने का आह्वान करते हुये अयोध्या आने का न्यौता भी दिया। मौके पर ग्राम सह संयोजक राजपाल सिंह, राहुल नेगी, बचन सिंह मंद्रवाल, टोली सदस्य षकेशव, बिजेंद्र सिंह,ाषभ के साथ आरएसएस के स्वयं सेवक उपस्थित थे।