कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला किया दहन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। परीक्षा परिणामों में अनिमियतता को लेकर एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्रों ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन कर हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रखी। उन्होंने परिसर की लापरवाही पर जमकर नारेबाजी की।
छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी और पूर्व कोषाध्यक्ष अंकित सुंदरियाल के नेतृत्व में छात्रों ने पौड़ी परिसर में जमकर नारेबाजी की। कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा हमेशा से छात्रों की परीक्षा परिणामों में अनिमियतता बरती गई। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पडा। यही नहीं विश्विद्यालय प्रशासन ने मनमर्जी से छात्रों की अनुपस्थिति भी लगा दी। विश्विद्यालय प्रशासन हमेशा से छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहा है। जिसे अब कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी ने कुलपति पर पौड़ी परिसर के छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर परिसर के द्वारा पौड़ी परिसर को बंद करने की साजिश किये जाने का भी आरोप लगाया। इसे पौड़ी परिसर के छात्र बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने शीघ्र ही छात्रों की समस्याओं का निस्तारण नही किये जाने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर पूर्व कोषाध्यक्ष अंकित सुंदरियाल, मुकुल, संजना, अक्षिता, सुषमा, अनुज, आकाश, पारस, अमन आदि उपस्थित रहे।