निर्धन बालिकाओं को मिलेगी ओपन यूनिवर्सिटी की सुविधा: डीएम
बागेश्वर। गरीबी के कारण इंटर के बाद नहीं पढ़ पा रही बालिकों की उच्चशिक्षा के लिए प्रशासन ने पहल की है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल की पहल पर 12वीं के पश्चात आर्थिक कारणों से शिक्षा छोड़ चुके बालिकाओं को बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजनान्तर्गत ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से उच्च शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद की ऐसी इच्टुक बालिकाओ से सम्बन्धित बाल विकास परियोजना कार्यालय में अपनी इण्टर की अंक पत्र संलग्न कर आवेदन करने को कहा है,ताकि शीतकालीन सत्र में उनका एडमिशन कराया जा सके।