पूरे विश्व को आलोकित करेगा श्रीराम मंदिर: रावल शिवप्रकाश महाराज
हरिद्वार। हरिद्वार आए गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज का कांग्रेस नेता विभाष मिश्रा ने फूलमाला पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान रावल शिवप्रकाश महाराज ने कहा कि धाम के कपाट बंद होने के नेपाल के काठमांडू से देश भ्रमण करते हुए वे धर्मनगरी हरिद्वार आए हैं। पत्रकारों के समक्ष रावल शिवप्रकाश महाराज ने राममंदिर निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान राम जन जन के आराध्य हैं। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर भव्य व दिव्य होगा तथा पूरे विश्व को अध्यात्म के प्रकाश से आलोकित करेगा। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को अपनाकर आदर्श समाज बनाने में सहयोग करें। उन्होंने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में निरंजनी अखाड़े की परंपराएं और मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ हिंदुओं की आस्था का मुख्य पर्व है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्णय के बाद देश भर से श्रद्धालुओं के कुंभ स्नान के लिए हरिद्वार आने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जिसके लिए सीएम बधाई के पात्र हैं। ईश्वर कृपा से उन्हें कुंभ महापर्व संपन्न कराने का अवसर प्राप्त हुआ है। कुंभ आलोकिकता व दिव्यता का प्रतीक है। आदि अनादि काल से कुंभ सनातन परंपरांओं को दर्शाने वाला केंद्र बिन्दु है। संत महापुरूषों के दिव्य दर्शनों का अवसर कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को प्राप्त होता है। मां गंगा की स्वच्छता, निर्मलता, अविरलता को लेकर सभी को सहयोग अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। कुंभ पर्व पर श्रद्धालु भक्तों व आमजनमानस को गंगा को प्रदूषण रहित बनाने का संकल्प लेना चाहिए। देवस्थानम बोर्ड पर सरकार के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रावल शिवप्रकाश महाराज ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड समाप्त होना चाहिए। इस संबध में वे जल्द ही सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करेंगे। विभाष मिश्रा ने कहा कि रावल शिवप्रकाश महाराज समाज को सनातन पंरपरांओं का ज्ञान करा रहे हैं। पूरे भारतवर्ष में उनके द्वारा सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जाना प्रशंसनीय है।