रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर सभी से परिवार नियोजन की स्थाई व अस्थाई सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। पखवाड़े को लेकर जिले की 121 चिकित्सा इकाइयों में परिवार नियोजन साधन कार्नर भी स्थापित किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड एचसीएस मर्तोलिया के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प थीम के साथ जनपद के सभी ब्लाकों में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। ब्लाक अगस्त्यमुनि में कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही परिवार नियोजन की स्थाई व अस्थाई विधि सेवाओं का लाभ उठाने की जनता से अपील की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ड विशाल वर्मा ने जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर व्यापक जानकारी दी। परिवार नियोजन काउंसलर रेखा जोशी द्वारा परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी दी। ब्लाक जखोली में पखवाड़े का शुभारंभ उप जिलाधिकारी परमानंद राम ने की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ड यास्मिन ने कहा कि जनपद में 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थरीकरण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है इसलिए सभी लाभ लें। ब्लाक ऊखीमठ में चिकित्सा अधिकारी ड शाकिब द्वारा पखवाड़े के शुभारंभ किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड विमल गुसाईं ने कहा कि तेजी से बढ़ रही जनसंख्या से समस्याएं भी बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण बेहद जरूरी है। जिला समन्वयक परिवार नियोजन ड मनवर सिंह रावत ने कहा कि लड़की की शादी 18 साल की उम्र के बाद करने, दो बच्चों में तीन वर्ष का अंतर रखने व बच्चों में अंतर रखने के लिए गर्भ निरोधक साधनों का उपयोग करने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के साधन पुरुष नसबन्दी कराने पर रूपए 2000, महिला नसबंदी कराने पर रुपये 1400 व गर्भ निरोधक उपाय पीपीआईयूसीडी अपनाने पर रूपए 300 व प्रसव के बाद 7 दिन के भीतर नसबन्दी अपनाने पर रूपए 2200 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। इस मौके पर ड मनदीप कौशिक, ड शाकिब हुसैन, कंसल्टेंट एनसीडी दीपक नौटियाल, नागेश्वर बगवाड़ी, द्गिपाल कंडारी, दुर्गा करासी, हरेंद्र सिंह नेगी, विपिन खन्ना, दीपक सिंह नेगी, विजय कुमार, कलम सिंह आदि मौजूद थे।