जनपद में मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्र्तगत “परिवार नियोजन का अपना उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” की थीम पर 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि जनपद में जनसंख्या नियंत्रण पखवाडे़ के दौरान परिवार कल्याण की स्थायी विधि के तहत लाभार्थियों के विषेशज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से नसबंदी ऑपरेशन किए जायेगें। कहा कि परिवार नियोजन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नसबंदी कराने पर प्रोत्साहन राशि भी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, जिसमें पुरुष को 2000 तथा महिला को 1400 रुपये दिए जायेगें।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य दो बच्चों के मध्य अन्तर रखने, डिलीवरी के उपरान्त ऑपरेशन, परिवार नियोजन सेवाओं में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने, विवाह की उम्र बढ़ाने, गर्भसमापन के उपरान्त परिवार नियोजन के स्थायी तथा अस्थायी साधन अपनाने हेतु लोगों को जागरूक करना है। साथ ही पखवाडे़ के दौरान जनपद के चिकित्सा इकाइयों में तैनात कांउसलर के माध्यम से आउटलेट्स लगाये जायेगें। कहा कि पखवाडे़ के दौरान परिवार नियोजन के अन्र्तगत जनपद की चिन्हित चिकित्सा इकाइयों में 13 जुलाई को सी.एच.सी. घंडियाल, सी.एच.सी. यमकेश्वर, 15 जुलाई को सी.एच.सी. पाबौ, 18 जुलाई को पी.एच.सी.चाकीसैंण, 20 जुलाई को सी.एच.सी. चैलूसैण, 21 जुलाई को सी.एच.सी. कोट व 23 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ल्वाली व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाढाक में परिवार कल्याण शिविर आयोजित किये जायेगे। शिविर के दौरान एन.एस.वी एवं लैप्रोस्कोपी के माध्यम से सम्बन्धित चिकित्सा इकाइयों में परिवार कल्याण सेवायें प्रदान की जाएंगी। कहा कि इसके अतिरिक्त जनपद में जिला चिकित्सालय पौड़ी, बेस चिकित्सालय श्रीकोट, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पखवाडे़ के दौरान मिनीलैप, एन.एस.वी. तथा लैप्रोस्कोपी के माध्यम से भी परिवार कल्याण सेवायें उपलब्ध रहेगी।