जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला चिकित्सालय में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनाये जाने हेतु कार्यक्रम एवं आयुष्मान भारत दिवस का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने किया। विधायक ने कहा कि टीबी उन्मूलन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं। टीबी उन्मूलन के लिए इस जनभागीदारी अभियान में शामिल होकर एक दूसरे के साथ मिलकर टीबी रोगियों की सहायता कर टीबी मुक्त भारत अभियान में भागीदार बनें। इस अवसर पर विधायक ने 21, निंरकारी सत्संग मण्डल शाखा पौड़ी ने 150, शतचण्डी नेत्र संस्थान ने 10, सीएमएस जिला चिकित्सालय ने 5, रेडक्रास समीति ने 10 टीबी रोगियों को गोद लिया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. रमेश कुंवर ने कहा कि वर्तमान में जनपद में 633 टीबी रोगी हैं जिन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये पोषण भत्ता दिया जाता है। वहीं 100 निक्षय मित्रों द्वारा अभी तक 299 टीबी रोगियों को गोद लिया जा चुका है। उन्होने बताया कि निक्षय मित्र योजना के तहत कोई भी व्यक्ति नि-क्षय मित्र बन सकता है, यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। आयुष्मान भारत दिवस पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कमलेश भारती ने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि आज उत्तराखण्ड में योजना को 4 साल पूर्ण हो चुके हैं। योजना के तहत सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में लाभार्थियों को 5 लाख तक कैशलैस उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। जनपद पौड़ी में अभी तक योजना के माध्यम से निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में अभी तक 47280 लोगों द्वारा उपचार प्राप्त कर योजना का लाभ लिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद में 351890 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं तथा जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेन्टर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरोंखाल, घडिंयाल, नैनीडांडा, पाबौ, थलीसैण, जिला चिकित्सालय पौड़ी जिला महिला चिकित्सालय पौड़ी, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर बेस चिकित्सालय श्रीनगर, कोटद्वार में आयुष्मान मित्रों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड/आभा कार्ड एवं अटल आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। इस मौके पर डॉ. रुचि, रेडक्रास सचिव केशर सिंह असवाल, निर्पेष तिवारी, डॉ. भारती, प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद थे।