पोर्टेबल सोलर कोल्ड स्टोरेज बना किसानों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र
रुद्रपुर। जीबी पंत विवि में लगे मेले में स्टाल के भ्रमण के दौरान अधिष्ठात्री प्रौद्योगिकी ड़ अलकनंदा अशोक के दिशा-निर्देशन में फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक ड़ आरएन पटैरिया ने मुख्य अतिथि प्रगतिशील षक परमवीर सिंह सिरोही और विशिष्ट अतिथि किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह को तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं पोर्टेबल सोलर कोल्ड स्टोरेज किसानों का मुख्य आकर्षण का केंद्र भी रहा। गुरुवार को जीबी पंत विवि में लगे किसान मेले के स्टल पर लघु एवं सीमांत षकों के लिए विकसित पोर्टेबल सोलर कोल्ड स्टोरेज को प्रदर्शित किया गया है। फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक ड़ पटैरिया ने बताया कि यह पोर्टेबल कोल्ड स्टोरोज अल्प लागत में निर्मित एक सोलर सिस्टम पर आधारित है जो सोलर एनर्जी और रात्रि में नेचुरल कूलिंग सिस्टम तकनीक के माध्यम से संचालित होता है। इसमें किसान मशरूम, फल एवं सब्जियों आदि फसलों को लंबे समय तक संरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टेबल सोलर कोल्ड स्टोरेज हल्का होने की वजह से इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। यह पर्वतीय क्षेत्रों के छोटी जोत वाले किसानों के लिए बहुउपयोगी है। उन्होंने ट्रैक्टर चालित अनियन डिगर टोपिंग यूनिट मशीन की जानकारी देते हुए बताया कि यह मशीन एक ही बार में प्याज के अनुरूप पत्तों की कटाई और खुदाई एक ही बार में करती है। यह मशीन लघु एवं सीमांत षकों के लिए उपयोगी है।