कलेजों की संबद्घता को विवि ने शुरू किया पोर्टल
नैनीताल। कुमाऊं विवि की ओर से आगामी नए सत्र 2022-23 की संबद्घता के लिए पोर्टल खोल दिया है। कुविवि से संबद्घता लेने के लिए संस्थान 15 जनवरी तक अनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तय तिथि के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। वर्तमान में कुविवि से लगभग सौ सरकारी व निजी कलेज संबद्घ हैं। कुलपति प्रो़ एनके जोशी ने नव निर्मित ईआरपी सफ्टवेयर सिस्टम के माध्यम से अनलाइन संबद्घता पोर्टल शुरू करने का फैसला लिया है। जिस पर पिछले साल वेब पोर्टल के माध्यम से ही सभी कलेजों ने संबद्घता के लिए अनलाइन आवेदन किया था। स्थलीय निरिक्षण के अलावा सभी प्रक्रियाएं अनलाइन माध्यम से ही संपन्न हुई थी। कुल सचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि अनलाइन प्रक्रिया करने से पिछले सत्र में कलेजों की मनमानी पर पूरी तरह से अंकुश लगने के साथ ही प्रक्रिया पारदर्शी संपन्न हुई है। साथ ही पिछले साल 22 कलेजों के मान्यता के आवेदन मानक पूरे न होने के कारण उन्हें निरस्त भी कर दिया गया।