पूर्व सैनिक 16 अक्टूबर को देगें धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पूर्व सैनिक आगामी 16 अक्टूबर को रिहायसी इलाकों से शराब को ठेकों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना देगें। परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटद्वार की समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। कोटद्वार की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण की मांग पूर्व सैनिक पिछले काफी समय से कर रहे है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कैप्टन सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवार्न ंसह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, सूरवीर सिंह खेतवाल, कैप्टन सीपी धूलिया ने कहा कि शहर की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में 16 अक्टूबर को धरना दिया जायेगा। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा।