पूर्व सीएम रावत को कांग्रेस की कमान सौंपने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस हाई कमान से उत्तराखण्ड में कांग्रेस की कमान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंपने की मांग की। उन्होंने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव हरीश रावत के नेतृत्व में ही लड़ने पर कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी।
बदरीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी की कमान पूर्ण रूप से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंप देनी चाहिए। तभी कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। प्रदेश की परिस्थितियों से पूर्व मुख्यमंत्री भलि-भांति परिचित है और हर क्षेत्र हर वर्ग में उनकी पकड़ है। हरीश रावत को कांग्रेस प्रदेश की कमान मिलने से सभी कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में एकजुट होकर पूरी ऊर्जा से धरातल में कार्य करेगें। बैठक में पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस प्रवेश रावत, विजेन्द्र चौधरी, सुरेर्श ंसह, संजीव कुमार, दीपक सिंह, अतुर्ल ंसह, अमर, दिनेश अग्रवाल, संदीर्प ंसह, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, भारत सिंह, जावेद अहमद, शुभर्म ंसह, हरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।