पोषण दिवस पर किया व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन
पिथौरागढ़। बाल विकास विभाग के तत्वावधान में पोषण दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बाल विकास विभाग के कर्मचारियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा पहाड़ी व्यंजनों की प्रस्तुति की सराहना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना अधिकारी रश्मि जोशी ने की और शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य यारी निर्मला चुफाल ने किया। आंगनवाड़ी कार्यकत्री दीपा मेहरा, उडियारी केंद्र प्रथम और द्वितीय से मंजू मेहरा, गोमती देवी, ऐराड़ी केंद्र से आशा मेहरा शिवली क्षेत्र से संगीता रावत तथा प्रीस्यारी क्षेत्र से मुन्नी कार्की आद मौजूद रहे। परियोजना अधिकारी रश्मि जोशी ने बच्चों तथा महिलाओं के लिए पोषाहार तथा संतुलित भोजन से संबंधित सरकार की तथा बाल विकास विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी और विभिन्न केन्द्रों में योजनाओं के विधिवत क्रियान्वयन पर चर्चा की।