पोषण रथ के जरिए किया ग्रामीणों को जागरुक
चम्पावत। बाल विकास विभाग की ओर से लोगों को पोषण आहार के प्रति जागरुक करने का कार्यक्रम जारी है। पोषण रथ के जरिए लोगों को पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। रविवार को पोषण रथ ने ललुवापानी, किसकोट, बनलेख, धौन, बगेला और द्यूरी में ग्रामीणों को जागरुक किया। जिला बाल विकास अधिकारी पीएस बृजवाल ने बताया कि पोषण माह के तहत ग्रामीणों को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी जा रही है। बताया कि गर्भवती, धात्री और बच्चों के लिए पौष्टिक आहार नियमित रूप से लेना बेहद जरूरी है। बताया कि पोषण माह के दौरान गांव-गांव जाकर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सुपरवाइजर मीरा जोशी, ब्लॉक समंवयक हीरा बोरा, ओएससी रीतू, सतीश उप्रेती, कमल जोशी आदि ने सहयोग दिया।