आज से कुमाऊं में थोड़ा राहत मिलने की संभावना
हल्द्वानी। कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में आज बूंदाबांदी और 19 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो और अरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी क्षेत्र में बारिश से मैदानी इलाकों में भी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल से पहाड़ी इलाकों पर गरज चमक के साथ बूंदाबादी होगी। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। 19 अप्रैल को पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 20 अप्रैल को भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश संभावना जताई गई है। हालांकि, अगले तीन दिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
सीजन में पहली बार पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
दिन प्रति दिन गर्मी झुलसाने लगी है। हल्द्वानी में सोमवार को सीजन में पहली बार पारा 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। तपती दोपहरी में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकर्ड किया गया। पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ आज से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।