जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों की सुरक्षा एवं बचाव के लिए जनपद के समस्त विकासखंड में एक-एक चिकित्सा टीम का गठन किया गया है। जिले में निक्कू, फिक्कू सहित छ: वार्ड में 446 बेड़ तैयार किये जा रहे है।
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को अधिक खतरा होने की संभावनाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर जनपद गढ़वाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों की सुरक्षा एवं बचाव हेतु जनपद के समस्त विकासखंड में एक-एक चिकित्सा टीम का गठन किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। साथ ही जनपद के समस्त चिकित्सालयों को आवश्यक औषधियां व उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बच्चों के लिए निक्कू वार्ड में 19 बेड, पिक्कू वार्ड में 33, एसएनसीयू में 24, पीडीयाट्रिक केयर वार्ड में 268, एनबीएसयू में 6, एनबीसीसी के 2 एवं 94 आईसीयू बेड आरक्षित कर तैयार किये जा रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने के मध्यनजर बच्चों के शरीर मे कोविड-19 से बचाव हेतु बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाएं, जिसमें फल एवं सब्जियां अधिक मात्रा में खिलाएं। ताकि बच्चों के शरीर मे जरूरी विटामिन्स जैसे विटामिन-ए, सी, डी, जिंक, मेगा-3, सेलेनियम आदि की कमी पूरी की जा सके। उन्होंने बताया की बच्चों को अनावश्यक बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न ले जाएं, बच्चों को मास्क पहनाए तथा समय-समय पर हाथ धोते रहिये व सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर काफी धीमी हो चुकी है, जनपद में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आने के बाद स्थिति सामान्य होने लगी है। पिछले 24 घंटों में जांच हेतु भेजे गए कुल 560 आरटीपीसीआए सैम्पल में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है, जबकि 2 मरीजों के स्वस्थ होने के उपरांत सक्रिय मामले घटकर 35 रह गए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में अभी तक कुल 17 हजार 340 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 17 हजार 77 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सेम्पलिंग लगातार जारी है। बीते सोमवार को जनपद में 5 ट्रूनेट एवं 582 एंटीजन सैम्पल भेजे गए, जिसमें समस्त रिपोर्ट नेगेटिव रही। वहीं आरटीपीसीआर टेस्ट के 395 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट अभी अपेक्षित है।