रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव का एक परिवार लंबे समय से गायत्री एन्क्लेव में रह रहा है। परिवार की दो वर्षीय बेटी की 29 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने शव को पैतृक गांव गोपालपुर में दफना दिया था। मौत के कुछ दिन बाद सीसीटीवी फुटेज में एक पड़ोसी किशोर की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर परिजनों को बच्ची की हत्या की आशंका हुई। इसके बाद बच्ची की मां अंजू देवी ने जिलाधिकारी हरिद्वार और मंगलौर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए पोस्टमार्टम कराने और आरोपी किशोर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार विकास अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार को गोपालपुर गांव पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि, अब आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इसके चलते पुलिस ने बच्ची का बिसरा सैंपल जांच के लिए लैब भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। कार्यवाहक कोतवाल रफत अली ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।