डाकघर कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत
हल्द्वानी। ड्यूटी से घर लौटे डाकघर कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शरीर में हलचल न होने पर परिजन उसे बेस अस्पताल ले गए। जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। ज्योलीकोट स्थित ढाका खेत निवासी कुंदन सिंह बिष्ट (59) वीर भट्टी पोस्ट अफिस में डाकिये के पद पर तैनात थे। मंगल पड़ाव चौकी के एएसआई हीरा सिंह ने बताया, गुरुवार को वह ड्यूटी कर शाम करीब 3 बजे घर लौटे और सो गए। कुछ देर बाद उनकी पत्नी ने उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठे। इसके बाद परिजन उन्हें बेस अस्पताल ले गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।