सर्वर ठप होने से परेशान हुए डाकघर के उपभोक्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत संचार निगम लिमिटेड की सुस्त कार्यप्रणाली मुख्य डाकघर के उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। हालत यह है कि पिछले तीन दिन से डाक घर का सर्वर ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी पहाड़ से आने वाले उपभोक्ताओं को हो रही है।
बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्यडाकघर में हर रोज सैकड़ों उपभोक्ता पैसे निकालने व जमा करने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, पिछले तीन दिन से डाकघर का सर्वर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा हे। हालत यह है कि सोमवार से मुख्य डाकघर में सर्वर ठप पड़ा हुआ है। घंटो लाइन में खड़े होने के बाद भी उपभोक्ताओं के आनलाइन कार्य नहीं हो पा रहे हैं। कलालघाटी निवासी सरोज ने बताया कि उनके घर में मरम्मत का कार्य चल रहा है। दो दिन से वह पैसे निकालने के लिए डाकघर के चक्कर काट रही हैं। लेकिन, हर बार उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है।