डाक सेवकों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित कर्मचारी का दर्जा व पेंशन देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ डाक मंडल कोटद्वार की अनिश्चिकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। डाक सेवकों ने जल्द समस्याओं को निराकरण नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
बुधवार को डाक सेवकों का धरना मुख्य डाकघर में जारी रहा। कहा कि डाक सेवक पूरी ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। बाजवूद इसके उनकी अनदेखी की जा रही है। डाक सेवकों ने ग्रामीण डाक सेवकों का कार्य समय चार से पांच घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे करने, कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों के अनुसार समयबद्ध 12, 24, 36 को अति शीघ्र लागू किए जाने, सामूहिक बीमा की धनराशि को पांच लाख तक बढ़ाने, ग्रामीण डाक सेवकों की ग्रेज्युटी को 1.4 लाख से बढ़ाकर पांच लाख तक करने, सतैवनिक अवकाश को 180 दिनों तक नगदीकरण में बढ़ाने, ग्रामीण डाक सेवक एवं उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा देने, एसडीबीएस योजना में ग्रामीण डाक सेवकों को तीन प्रतिशत किए जाने, ग्रामीण डाक सेवकों को लक्ष्य से संबंधित कार्यों पर प्रतिबंध किए जाने, कार्य के दौरान मृतक ग्रामीण डाक सेवकों के आश्रितों को जैसे कि विवाहित पुत्री आदि को बिना भेदभाव किये अनुकंपा नियुक्ति का आश्वासन देने व समस्त शाखा डाक घरों में डिवाइस के बजाय लैपटॉप, प्रिंटर, ब्राडबैंड आदि देने की मांग उठाई।