पोस्टर में कशिश व कविता पाठ में मनीषा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय पोखड़ा में दांडी यात्रा के 91वें और देश की आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्टर, कविता पाठ व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता का विषय स्वतंत्रता संग्राम सम्बन्धित पोस्टर प्रस्तुति रखा गया था। प्रतियोगिता का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने किया। अध्ययनरत् विद्यार्थीयों ने अपने-अपने पोस्टर तैयार किये, जिसमें महात्मा गांधी के प्रेम तथा सद्भावना को अपने तूलिका से रचनात्मकता को रगों में उकेरा। निर्णायक मण्डल में अजय कुमार, डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी, डॉ. विपिन कुमार तिवारी, डॉ. ब्रहमराज सिंह आदि शामिल थे। पोस्टर प्रतियोगिता में कशिश ने प्रथम स्थान, निकिता को द्वितीय व दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कविता पाठ प्रतियोगिता में मनीषा ने प्रथम स्थान, राखी ने द्वितीय व शालिनी तृतीय स्थान पर रही। डॉ0 ब्रहमराज सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा एवं रचनाशीलता को प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन अत्यन्त आवश्यक है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी, डॉ. विपिन कुमार तिवारी, डॉ. ब्रहमराज सिंह, अजय कुमार, कुलदीप सिंह, श्रीमती मोनिका रावत, श्रीमती कुसुम देवी, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।